बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर SP ने जारी किए अपराध के आंकड़े, कहा- गंभीर अपराधों में आई है कमी - Buxar SP Upendra Nath Verma

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि साल 2019 में हुए अपराध का आंकड़ा साल 2018 में हुए अपराध से कम है. साल 2020 में इसी और कम करने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस तत्पर है.

Buxar
Buxar

By

Published : Jan 8, 2020, 9:52 AM IST

बक्सरः जिले में 2018 की अपेक्षा 2019 में गंभीर अपराध के आंकड़ों में कमी आई है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सोमवार को जिले में 2018 और 2019 में हुए अपराध का आंकड़ा पेश किया. साथ ही एसपी ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की. जिसमें लंबित मामलों का खुलासा जल्द करने के निर्देश दिए गए और थानों को नियमित गश्ती करने को कहा गया.

अपराध नियंत्रण का लक्ष्य
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि साल 2019 में हुए गंभीर प्रकार के अपराध के आंकड़े साल 2018 में हुए अपराध से कम हैं. साल 2020 में इसे और कम करने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस तत्पर है. असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी अपराधी प्रवृति का है, उसकी जगह जेल में है. लोगों को भयमुक्त वातावरण देने के लिए पुलिस काम कर रही है.

पेश है रिपोर्ट

2018 और 2019 में हुए अपराध के आंकड़े पर एक नजर

अपराध के प्रकार 2018 2019
हत्या 59 51
दहेज हत्या 23 13
डकैती 1 1
लूट 34 36
गृह भेदन 108 88
चोरी 252 220
वाहन चोरी 303 304
साधरण दंगा 334 218
भीषण दंगा 5 4
अपहरण 145 165
फिरौती के लिए अपहरण 0 0
आर्म्स एक्ट 45 64
वाहन दुर्घटना 167 106
रंगदारी 9 6
बलात्कार 28 100
कमजोर वर्ग 119 100
एनडीपीएस एक्ट 9 15
उत्पाद अधिनियम 1017 1137
उग्रवादी 0 0
जाली नोट 0 0
महिला अत्याचार 106 98
डायन भूत प्रथा 2 2
मानव देह व्यपार 1 0
अविवाहित लड़की आत्म हत्या 0 0
सिग्रेट एवं अन्य तम्बाकू 0 0
अल्पसंख्यक 0 0
विविध 1714 1614

ABOUT THE AUTHOR

...view details