बक्सरःहाल के दिनों में जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई. वाहन चोरी के बढ़ते मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा एक्शन में हैं. इससे निपटने के लिए एसपी ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की. इस बैठक में जिला के दोनों अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी और डीएसपी के साथ घंटों तक समीक्षा की गई. इस दौरान एसपी ने कई थानेदारों को जमकर फटकार लगाई.
पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कई अहम निर्देश भी दिए. वहीं, पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बड़े अपराधिक घटनाओं में कमी आई है. लेकिन वाहन चोरी की घटनाओं में हाल के दिनों वृद्धि हुई है. इस पर लगाम लगाने के लिए अहम बैठक बुलाई गई ताकि जुलाई महीने में ऐसी घटनाओं को पूरी तरह से नियंत्रित किया जा सके. एसपी ने कहा कि जिला में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सुपर पेट्रोलिंग कराया जा रहा है. 1 दिन में तीन जगहों पर कहीं भी अचानक वाहन जांच कराई जाती है. वहीं, इसकी मॉनरिटींग खुद एसपी कर रहे हैं.