बक्सर: जिले में लगातार आ रहे प्रवासी श्रमिकों की स्थिति जानने के लिए बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान डुमरांव अनुमंडल में बने कंटेन्मेंट जोन से लेकर जिला के कई प्रखंडों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने बॉर्डर इलाके में तैनात पुलिस के जवानों को दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये.
बक्सर: लॉकडाउन का जायजा लेने सड़क पर उतरे एसपी, कंटेन्मेंट जोन का भी किया निरीक्षण
डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नावानगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर से तीन नये कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 59 हो गई है.
पुलिस कप्तान ने बताया कि भारी संख्या में दूसरे प्रदेश से प्रवासी श्रमिक लागातर बक्सर आ रहे हैं. इसे देखते हुए जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों के भ्रमण पर लगातार नजर रखी जा रही है. साथ ही साथ क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों की स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है.
जिले में 56 मरीज
बता दें कि जिला के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नावानगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर से तीन नये कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 59 हो गई है. वहीं अभी तक 56 मरीज ठीक होने के बाद घर जा चुके हैं. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुये पुलिस-प्रशासन सतर्क है.