बक्सर: बिहार के बक्सर के मशहूर स्नेक कैचर हरिओम को लोग आज स्नेक कैचर के नाम से जानते हैं. सांप पकड़ना इनका बचपन का शौक था. हरिओम 10-11 साल की उम्र से ही जानवरों को संरक्षित करने का विचार संजोए हुए थे. बड़े हुए तो उन्होंने इसे एक रूप दिया. आज इन्होंने बाकायदा एक वाइल्ड लाइफ सेंटर खोल रखा है. ये न सिर्फ सांपों को पकड़ते हैं बल्कि लोगों को इसके प्रति जागरूक भी करते हैं. जानवरों का भी ये रेस्क्यू करते हैं.
स्नेक मैन हरिओम का जुनून : हरिओम का मानना है कि सांप तब तक नहीं काटते जब तक कि उन्हें छेड़ा न जाए. सांप घरों में घुस आते हैं तो उन्हें मारे न बल्कि उनका रेस्क्यू करवाएं. सांपों को पकड़ना और उनकी रक्षा करना अब हरिओम के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. हरिओम का मानना है कि प्रकृति की खूबसूरती पशु पक्षियों और विभिन्न प्रकार के जानवरों से ही है. ऐसे में उनकी रक्षा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए.
हरिओम बने मशहूर वाइल्ड लाइफ सेवर : हरिओम ने कहीं से प्रशिक्षण नहीं लिया है लेकिन कहते हैं 'जहां चाह वहां राह'. बचपन से ही इस कार्य के प्रति इतना जुनून था कि कुछ टीवी देखकर, कुछ किताबें पढ़कर तो वहीं कुछ सोशल साइट्स से जानकारी प्राप्त कर आज मशहूर वाइल्ड लाइफ सेवर बन गए हैं. अब स्थिति यह है कि इस क्षेत्र में कहीं भी किसी भी जगह विषैले सांप देखे जा रहे हैं, तो लोग तुरंत हरिओम को याद कर रहे हैं. हरिओम तुरंत वहां से जहरीले सांपों को पकड़ कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ आते हैं.
लीज पर खोला अपना नेचर वाइल्ड लाइफ केयर सेंटर : आपकों बता दें कि लावारिस पशु पक्षियों की देखभाल हरिओम बिना किसी सरकारी सहायता के करते हैं. हरिओम ने औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरामनपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 922 के किनारे लीज पर जमीन लेकर लावारिस पशु-पक्षियों की देखभाल के लिए बक्सर नहीं, शाहाबाद नहीं, बिहार का पहला नेचर वाइल्ड लाइफ केयर सेंटर का शुभारंभ किया है. इसके लिए उन्हें लोगों से मदद की उम्मीदें है.