बक्सर: तीन दिनों के बाद कांग्रेस नेता के पुत्र का शव बरामद होने के बाद परिजनों में आक्रोश है. परिजनों से मिलने पहुंचे सदर विधायक संजय तिवारी (Sadar MLA Sanjay Tiwari) ने कहा है कि अगर 24 घंटे में हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होगी तो कांग्रेस के नेता सड़क पर आंदोलन के लिए उतरेंगे. गांधी जयंती के दिन बक्सर (Buxar) के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देकुली गांव (Dekuli Village) के रहने वाले कांग्रेस नेता प्रभुदत्त ओझा के अपहृत 35 वर्षीय पुत्र का शव धर्मावती नदी से बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:बक्सर में कांग्रेस नेता व पैक्स अध्यक्ष के बेटे का अपहरण, मचा हड़कंप
शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. शव की शिनाख्त करने सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे अपहृत के पिता प्रभुदत्त ओझा ने कहा कि पुलिस ने यदि लापरवाही नहीं बरती होती तो आज मेरा पुत्र जीवित होता.
उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि जिस दिन एफआईआर दर्ज कराने गया था, उस रात पूरे थाने में केवल एक महिला कांस्टेबल उपस्थित थी. सभी ड्यूटी में तैनात अधिकारी अपने डेरा में विश्राम कर रहे थे. जिसके कारण मेरा एफआईआर अगले दिन दोपहर में दर्ज हुआ था.
इस घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि 24 के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नही हुई, तो जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. नींद में सोई हुई इस बहरी सरकार को जगाएंगे.
हम आपको बताते चलें कि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. जिसका खुलासा पुलिस देर शाम तक करेगी.