बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः स्थापना दिवस पर पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम के विरोध में RJD की साइकिल रैली

आरजेडी अपनी स्थापना दिवस के मौके पर 5 जुलाई को पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम के विरोध साइकिल रैली करेगी. यहा रैली प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर निकाली जाएगी.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Jul 4, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 3:15 PM IST

बक्सरः 5 जुलाई को आरजेडी की स्थापना दिवस है. चुनाव के मद्देनजर 24 वें स्थापना दिवस को लेकर पार्टी खास तैयारी में जुटी है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी के विरोध में पूरे प्रदेश में साइकिल रैली निकाली जाएगी. जिले में भी इसे लेकर तैयारी अंतिम दौर में है.

सरकार की नीतियों का करेंगे विरोध
आरजेडी के जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा कि पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर पर साइलिक रैली निकाली जाएगी. इसके माध्यम से पेट्रोल और डीजल की कीमत में सरकार की मनमानी का पोल खोला जाएगा. साथ ही लोगों को इस सरकार की जन विरोधी नीतियों से भी अवगत कराया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

नहीं गलेगी आरजेडी की दाल- जेडीयू
वहीं, जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने कहा कि आरजेडी कुछ भी कर ले. उसकी दाल गलने वाली है. जनता फिर से लौटकर उस युग में नहीं जाना चाहती है. जहां से निकलाकर सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें विकास की राह दिखा दी है.

Last Updated : Jul 7, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details