बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः तालाब और नदी घाटों का होगा सौन्दर्यीकरण, करोड़ो रुपए होंगे खर्च

स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के मुताबिक अगले साल छठ और भव्यता के साथ मनाया जायेगा. इसके लिए पोखर, तालाब और नदी घाटों को खूबसूरत बनाया जाएगा. इस कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया गया है.

अश्विनी चौबे

By

Published : Nov 4, 2019, 1:14 AM IST

Updated : Nov 4, 2019, 2:10 AM IST

बक्सर: लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा समाप्त हो गया. छठ पूजा के मौके पर स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे छठ घाटों पर जायजा लेते नजर आये. वहीं अगले साल छठ पूजा के लिए बक्सर में पूजा घाट को खूबसूसरत बनाने की बात कही.

संसदीय क्षेत्र बक्सर में दो दिवसीय यात्रा पर आये केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि इस छठ पूजा के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला. इस दौरान हजारों लोगों से मिले, दर्जनों घाटों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि अगले साल बक्सर में और भी भव्यता के साथ छठ पूजा मनाया जाएगा. पोखर, तालाब और नदी घाटों को और भी खूबसूरत बनाया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

प्रशासन को दिए गए निर्देश
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसके लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया गया है. सौन्दर्यीकरण में करोड़ों रुपये खर्च किये जायेंगे. बता दें कि छठ के मौके पर बक्सर में साफ-सफाई से लेकर अर्ध्य के समय सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किये गए थे. वहीं स्थानीय जन प्रतिनिधि भी व्रतियों से मिल कर हाल चाल पूछ अभिवादन करते रहे. गौरतलब है कि छठ पूजा बिहार के बाहर विदेशों तक इसकी गूंज सुनाई दे रही है. दुनिया के कई देशों फैले भारतीय छठ पूजा मनाते हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट
Last Updated : Nov 4, 2019, 2:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details