बक्सर:बदलते समय के साथ रिश्वत लेने के नए-नए तरीके इजाद हो रहा हैं. कोई रिश्वत का पैसा मोची, तो कोई बैग की सिलाई करने वाले टेलर के माध्यम से वसूली करवा रहा है, तो कोई रिचार्ज का फार्मूला समझाकर रिश्वत मांग रहा है. इसी कड़ी में बक्सर जिले के सिमरी थाना का एक वीडियो सामने आया है. जहां पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने गए युवक से थाने में कार्यरत मुंशी के द्वारा वेरिफिकेशन के नाम पर घूस की मांग की जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिये हैं.
ये भी पढे़ं-VIDEO: घूस लेते अंचल कार्यालय के क्लर्क का वीडियो वायरल, 'फैसले की कॉपी' के बदले मांगे थे 3000 रुपए
क्या है पूरा मामला:जानकारी के मुताबिक सिमरी थाना क्षेत्र के रामो पट्टी गांव का एक युवक धर्मेंद्र कुमार दिल्ली में रहते हैं. वहां से वह पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए सीधे थाने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि थाने के मुंशी वीरेंद्र ठाकुर और राजेश कुमार के द्वारा पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर घूस मांगा जाने लगा. जब युवक ने पास में पैसे नहीं होने की बात कहा तो पुलिस कर्मियों ने 699 रुपये वाला सिम रिचार्ज का फार्मूला समझाना शुरू कर दिया.
थाने में गिड़गिड़ाता रहा युवक:थाना पहुंचा युवक ने जब यह कहा कि वह दिल्ली से सीधे थाने पर आ गया है. आने में 1,700 रूपय खर्च हो गया है. जिसके बाद थाने के मुंशी ने आवेदनकर्ता को कहा कि, पहले घर जाओ आराम से नहा-धोकर और पैसे लेकर आना. तभी उसका काम होगा. जब आवेदनकर्ता ने पैसा नहीं होने की बात कही तो पुलिस वालों ने कहा कि आजकल तो मोबाइल रिचार्ज करने में भी 699 रुपये लग जाता है. ऐसे में पैसा तो देना ही होगा. जो पैसा नहीं देते हैं, उन्हें बार-बार थाने का चक्कर लगाना पड़ता है. थाने में बैठे पुलिसकर्मी के द्वारा उसका आवेदन भी लौटा दिया गया.