बक्सर:बिहार केबक्सर पुलिस ने बेहतर कार्यशैली का उदाहरण पेश किया है. बक्सर पुलिस की सायबर सेल इकाई ने जिले में चोरी हुए, गुम हुए और छिनैती किये हुए 40 मोबाइल फोन को तकनीकी दक्षता से बरामद करने में शानदार सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह (Buxar SP Neeraj Kumar Singh) ने सभी बरामद मोबाइल फोन को उसके मालिकों को वापस लोटा दिया है. अपना मोबाइल वापस पाकर सभी के चेहरे खिल उठे. लोगों ने एसपी और पूरी टीम के प्रति आभार जताया है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया पुलिस के सघन छापेमारी अभियान में 8 अपराधी गिरफ्तार, लूट के 50 मोबाइल बरामद
गुम हुए फोन की बरामदगी के लिए पुलिस चला रही अभियान: आपको बता दें कि इस अभियान के तहत बक्सर पुलिस की सायबर सेल गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन की ट्रेकिंग करता है. जब भी गुम या चोरी का फोन संबंधित व्यक्ति चालू करता है, पुलिस उसकी लोकेशन का पता लगाकर उक्त व्यक्ति से संपर्क करती है और उससे बताती है कि वे जिस फोन को इस्तेमाल कर रहे हैं, वह गुम हुआ है या चोरी किया गया है.
40 लोगों को लौटाया गया फोन: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गुम फोन देने की श्रृंखला में तकरीबन 6 लाख रुपये कीमत के फोन बरामद कर 40 लोगों को उनके फोन दिए गए. सभी फोन को ट्रेक कर बरामद किया गया. इस काम में सायबर सेल के प्रभारी आलोक सिंह, सोनू कुमार, राजेश मालाकार, जैकी कुमार, नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार, टाउन इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, दारोगा सजंय सिंह की सराहनीय भूमिका रही. एसपी ने कहा इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP