बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: 2019 मोटर अधिनियम के नियमों से पुलिस ही है बेखबर, कैसे होगा इसका पालन?

बक्सर में पुलिस अधिकारियों के चालक बिना सीट बेल्ट के ही वाहन चला रहे हैं. 2019 मोटर अधिनियम का पालन नहीं कर रहे हैं. लेकिन पुलिस लोगों से भारी जुर्माना वसूल रही है.

बक्सर

By

Published : Sep 7, 2019, 8:46 PM IST

बक्सर: पूरे देश में नये मोटर अधिनियम सुर्खियों में है. पुलिस नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगा रही है. लेकिन जिले में पुलिस विभाग ही इन नियमों का उल्लंघन कर रही है. ऐसे में लोग कैसे नये मोटर अधिनियम का पालन करेंगे.

जिले में अपराध को लेकर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में जिले के तमाम अधिकारी पहुंचे थे. इस दौरान कई पुलिस अधिकारियों के चालक बिना सीट बेल्ट के ही वाहन चला रहे थे. कैमरे को देखते ही कोई पैदल ही आगे बढ़ने लगा, तो कोई सीट बेल्ट पहनने लगा, तो कोई गाड़ी का कांच चढ़ाने लगा.

एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा का बयान

एसपी ने दिया निर्देश
इस संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारी से पूछ गया तो कोई जवाब नहीं था. उन्होंने कहा कि इसका आगे से इसका ध्यान रखा जाएगा. वहीं, एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि नये मोटर अधिनियम को पालन करने के लिए सभी अधिकारियों को वायरलेस किया गया है. इसके साथ क्राइम मीटिंग में भी सभी अधिकारियों को पालन करने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details