बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोस्टवांटेड क्रिमनल समेत सोना लूट कांड का अपराधी अरेस्ट - most wanted criminal dheeraj kamkar

बक्सर पुलिस हत्या के मामले में धीरज कमकर की तलाश लंबे अरसे से कर रही थी. जबकि दो अन्य अपराधी सोना लूटकांड में संलिप्त दो अपराधी अरेस्ट किए गए हैं. वहीं, पुलिस पुलिस पनाह देने वालो के अलावा शराब बरामदगी मामले में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.

buxar
बक्सर पुलिस

By

Published : Jun 3, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 11:19 PM IST

बक्सर:ऑनलॉक पार्ट-1 में बक्सर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मास्टर प्लान के तहत सभी थाना प्रभारी गश्ती के साथ अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुट गए हैं. वहीं, बुधवार को बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मोस्टवांटेड अपराधी धीरज कमकर समेत तीन अपराधियों को बक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव निवासी मोस्ट वांटेड क्रिमिनल धीरज कमकर की तलाश लंबे अरसे से थी. धीरज कमकर को कुछ लोगों के घर में पनाह लेने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी में अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं, पूछताछ के दौरान बक्सर सोना लूट कांड समेत कई मामलों में संलिप्त दो अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी की गई. वहीं, अनलॉक-1 अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

पेश है रिपोर्ट

गिरफ्तार अपराधियों की सूची
मोस्टवांटेड क्रिमिनल धीरज कमकर मुफ्लस्सिल थाना कांड संख्या 241/19 में हत्या का आरोपी है जबकि विशाल श्रीवास्तव, नगर थाना कांड संख्या 606/19 में सोना लूट कांड का आरोपी है. वहीं, अभिषेक पांडेय उर्फ बिट्टू पांडेय को एक लोडेड देसी पिस्टल और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि जिस मकान से धीरज कमकर की गिरफ्तारी हुई है वहां से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details