बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: हथियार के साथ चार लोग गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी - पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

बक्सर पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन अवैध असलहों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में से दो रिश्ते में चाचा भतीजा हैं, जबकि एक सदर अस्पताल के कर्मचारी का बेटा है. बताया जा रहा है कि ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. फिलहाल पुलिस इन सबसे पूछताछ कर रही है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Nov 13, 2020, 1:36 PM IST

बक्सर: बक्सर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब अवैध हथियारों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. 10 नवंबर को शहर के सिविल लाइंस इलाके में गोलीबारी की सूचना पुलिस को मिली थी.जांच के दौरान गोली चलाने वालों में इन सभी की संलिप्तता पाई गई थी.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
11 नवंबर की शाम पुलिस को पता चला कि गोलीबारी करने वालों में से दो अपराधी अवैध हथियार लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम दीपक कुमार (21वर्ष) और अभिषेक कुमार (20वर्ष) है. दोनों सिविल लाइंस क्लब के पास रहते हैं. बताया जा रहा है कि दीपक के पिता शशि प्रसाद सदर अस्पताल में कार्यरत हैं. तलाशी के दौरान दीपक के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं अभिषेक के पास से एक जिंदा कारतूस और मोबाइल की बरामदगी की गई.

बक्सर पुलिस ने चार लोगों को किया अरेस्ट

अवैध असलहों की बरामदगी
दीपक और अभिषेक ने पूछताछ के दौरान अपने कुछ और साथियों के बारे में बताया. पुलिस ने जानकारी के आधार पर बीते 11 नवंबर की रात में डुमरांव अनुमंडल के कृष्णाब्रह्म थाने के छतनवार गांव में छापेमारी की. यहां से सुजीत सिंह और उसके चाचा ओमप्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया गया. सुजीत के पास से भी एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस मिला.वहीं ओमप्रकाश सिंह के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक इन दोनों पर अपने गांव के लोगों को हथियार दिखाकर डराने धमकाने का भी आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details