बक्सर:बिहार के बक्सर में विधि व्यवस्था सख्त बनाने के लिए एसपी ने क्राइम मीटिंग ली (Crime Meeting In Buxar) है. जिसमें जिले के सभी थानेदारों को क्राइम कंट्रोल का पाठ पढ़ाया गया. जिसके बाद हर एक क्षेत्र के थानाध्यक्षों ने करीब 24 घंटे में 31 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है. इस बैठक में एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को क्राइम कंट्रोल करने का टास्क दिया गया. जिसके बाद मुख्यालय डीएसपी, दोनों एसडीपीओ के साथ सभी थानाध्यक्षों ने मिलकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें-अर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत नहीं बजाया तो बाराती वालों ने बस से कुचलकर युवक को मार डाला
एसपी की पदाधिकारियों के साथ बैठक:दरअसल, बक्सर में पदस्थापित एसपी मनीष कुमार ने पुलिस कार्यालय में सभी पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जिले के सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 24 घंटों के भीतर 31 अपराधियों की गिरफ्तारी की है. इस दौरान पुलिस ने कुल 28 वारंटियों के साथ आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है.