बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: लॉक डाउन-2 में लोगों की मुश्किलें और बढ़ी, नप के कार्यपालक अभियंता ने वितरित किया भोजन - corona virus

लोगों की भुखमरी की समस्या जानने के बाद रैन बसेरा में पहुंचे नप के कार्यपालक अभियंता ने लोगों को भोजन उपलब्ध कराया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार ने कहा कि हम भोजन बनवाकर लोगों में बांट रहे हैं.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Apr 15, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 3:42 PM IST

बक्सर: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में अब 3 मई तक लॉक डाउन घोषित है. इससे जिले में रहने वाले दैनिक मजदूरों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता जरूरतमंदों के लिए भोजन बनवा रहे हैं. वो रिक्शा चालक, ठेला चालक और फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले लोगों के बीच भोजन का वितरण करवा रहे हैं.

रैन बसेरा के लोगों ने बताया कि घर में खाने का एक भी दाना नहीं है. साथ ही दवा और पैसा भी नहीं है. राशन कार्ड बनाने के लिए फॉर्म अप्लाई करने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बन पाया. ऐसे में हम घर से बाहर नहीं निकलेंगे तो भोजन कहां से आएगा? घर पर भोजन होता, तो आज रोड पर भटकने की जरूरत ही क्या होती?

पेश है एक रिपोर्ट

'भोजन बनवाकर लोगों को खिला रहे हैं'
वहीं, लोगों की भुखमरी की समस्या जानने के बाद रैन बसेरा में पहुंचे नप के कार्यपालक अभियंता ने लोगों को भोजन उपलब्ध कराया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार ने कहा कि हम भोजन बनवाकर लोगों को बांट रहे हैं, हमारे पास राशन देने की व्यवस्था नहीं है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details