बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में हिस्ट्रीशीटर राकेश कुमार चौधरी उर्फ राकेश पासी को पकड़ने गई पुलिस पर 20-25 असामजिक तत्वों ने गुरुवार की रात लाठी डंडे से हमला कर दिया. डुमराव अनुमंडल अंतर्गत नवानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने गई थी. हमले में एक दारोगा, दो सिपाही और एक चौकीदार घायल हो गया. उसके बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार कर (Buxar Notorious Rakesh Chaudhary arrested) ली.
इसे भी पढ़ेंः Buxar News: पुलिस कस्टडी में शराब पीकर पत्नी से मारपीट करने के आरोपी की मौत
"एक अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस गई हुई थी, जैसे ही उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया तो अचानक लोग धक्का मुक्की करने लगे. उसके बाद भी पुलिस उस अपराधी को तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस टीम के साथ बदसलूकी करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है"-आफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ
आर्म्स तस्करी की मिली थी सूचनाः विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राकेश चौधरी उर्फ राकेश पासी हथियार तस्करी के लिए केसठ गांव में पहुंचा है. आधा दर्जन से अधिक हथियार की डिलीवरी होनी थी. पुलिस टीम जैसे ही राकेश चौधरी उर्फ राकेश पासी को गिरफ्तार की अचानक 20 से 25 की संख्या में असमाजिक तत्व के लोगो ने लाठी डंडे से हमला कर दिया.
नावानगर पीएचसी में इलाज करायाः हालांकि पुलिस उस अपराधी को गिरफ्तार कर थाने लेते आयी. उसके पॉकेट से तीन अलग अलग हथियार का कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस पूरी रात छापेमारी करती रही लेकिन हथियार बरामद नहीं हो सका. गुरुवार की रात पुलिस टीम पर हुए हमले में जिन चार पुलिसकर्मियों को चोट लगी है, उसमें नावानगर थाना के एसआई अमन कुमार, सिपाही, मनीष ठाकुर, दुर्योधन बैठा और चौकीदार मनोज कुमार सिंह शामिल है. नावानगर पीएचसी में इलाज कराया गया है.