बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः मुखिया की अनोखी पहल, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बांट रहे मास्क और साबुन - lock down

मुखिया अनिल यादव राज्य सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबर को लोगों को बता रहे हैं. उनके पंचायत में एक भी व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित ना हो इसके लिए हर संभव उपाय किया जा रहा है. मुखिया के इस पहल का चौतरफा सराहना हो रहा है.

jagdishpur
जगदीशपुर पंचायत के मुखिया का अनूठा पहल

By

Published : Mar 29, 2020, 9:41 PM IST

बक्सरःकोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समाजसेवी और जन प्रतिनिधि लगातार कार्य कर रहे हैं. बक्सर सदर प्रखंड स्थित जगदीशपुर के पंचायत मुखिया के अनूठे पहल की चर्चा हो रही है. सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए मुखिया घर-गर तक मास्क और साबुन बांट रहे हैं. वहीं, लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं.

मुखिया अनिल यादव के इस पहल का चौतरफा सराहना हो रहा है. लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लोगों के घर तक मास्क और साबुन पहुंचा रहे हैं. मुखिया अनिल यादव ने कहा कि पंचायत के वार्ड पार्षद, आंगनबाड़ी सेविका और सोशल वर्कर गांव में घूम रहे हैं. लोगों को घर में रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का जिले में दिख रहा प्रभाव
बता दें कि संपूर्ण देश में लॉक डाउन है. इसके बाद जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि शहर और गांव के गलियों तक घूम-घूम कर लोगों से घरों में ही रहने का अपील कर रहे हैं. यहीं, कारण है कि सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभाव बक्सर जिला में दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details