बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कोरोना वारियर्स से की बात, बोले- देश का रिकवरी रेट बेहतर - Minister Ashwini Chaubey

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कोरोना वारियर्स से बातचीत की. कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों और उनके परिजनों से भी बात की. उनका अनुभव जाना और सभी का हौसला बढ़ाया.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Jun 11, 2020, 10:01 PM IST

बक्सरः केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के जाने माने यूरोलॉजिस्ट डॉ. राजीव सूद से बातचीत की. उनका हालचाल जाना. डॉक्टर सूद कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इनके साथ परिवार के चार अन्य सदस्य भी पॉजिटिव हो गए थे. लेकिन इलाज के बाद सभी स्वस्थ हो गए है. मंत्री ने इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों से भी बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया.

रिकवरी रेट 49.21 फीसदी
अश्विनी चौबे ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत का रिकवरी रेट काफी बेहतर है. जो कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. वे तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. आज देश का रिकवरी रेट 49.21 फीसदी है. अब देश में रिकवर हो चुके लोगों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से ज्यादा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

1,41,028 लोग हुए रिकवर
मंत्री ने कहा कि 11 जून तक हमारे देश में 1,41,028 लोग रिकवर हो चुके हैं. यह सब हमारे डॉक्टर्स सहित सभी कोरोना वारियर्स के अथक परिश्रम और देशवासियों के अभूतपूर्व सहयोग से संभव हुआ है. आगे भी सभी को केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करते रहना है. उन्होंने कहा कि अनिवार्य रूप से मास्क लगाना है. एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखना है और निरंतर हाथों को धोते रहना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details