बक्सर:जल जीवन हरियाली, दहेज बंदी, नशा मुक्ति, बाल विवाह उन्मूलन, को लेकर जिले में 336.2 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई. बक्सर वासियों में इसके लिए गजब का उत्साह दिखा. जल जीवन हरियाली के राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में शामिल खान भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर, बीजेपी, जेडीयू, लोजपा के कई नेता समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
बक्सर में बनी 336 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल - Vindhyachal Kushwaha
खान भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर ने कहा कि राज्य सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना में बक्सरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बिहार कई सोचों में आगे रहा है, कई मामलों में प्रदेश ने पूरे देश को रास्ता दिखाया है. एक बार फिर इतिहास बनाने में हम सबने अपनी भागेदारी निभाई है.
'इतिहास बनाने में हम सब ने अपनी भागेदारी निभाई'
खान भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर भी मानव श्रृंखला में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने काफी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना में बक्सरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बिहार कई सोचों में आगे रहा है, कई मामलों में प्रदेश ने पूरे देश को रास्ता दिखाया है. एक बार फिर इतिहास बनाने में हम सबने अपनी भागेदारी निभाई है.
'जन कल्याणकारी योजना पूरे समाज के लिए लाभकारी'
वहीं, मानव श्रृंखला में शरीक हुए लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह और जेडीयू जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा ने कहा कि आज जल जीवन हरियाली के समर्थन में बनने वाली इस मानव श्रृंखला से पूरा बिहार पट गया है. मानव श्रृंखला में इतनी बड़ी तादाद में हिस्सा लेकर बिहारवासियों ने यह दिखा दिया की जनकल्याणकारी योजना किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं पूरे समाज के लिए लाभकारी है. हमें इसका हिस्सा बनकर काफी खुशी हो रही है.