बक्सरःकोरोना संक्रमण का भयानक रूप एक बार फिर तीसरी लहर (Third Wave Of Corona In Bihar) के दौरान देश और प्रदेशों में फैलने लगा है. संक्रमितों की संख्या लगातार अब बढ़ती जा रही है. ऐसे में बिहार केबक्सर केंद्रीय कारा में भी कैदियों को इस संक्रमण से बचाने के लिए कई व्यवस्था की गई है. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत टीकाकरण और कोविड गाइडलाइंस के पालन का जायजा लेने बक्सर सेंट्रल जेल पहुंचा, जहां जेल अधीक्षक राजीव कुमार (Jail Superintendent Rajeev Kumar) ने कोविड-19 को लेकर किए गए इंतजमात के बारे में खास बातचीत की.
ये भी पढ़ेंःBihar Corona Update : 3 दिनों में 18 मौत, 17 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि
जेल सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार ने बताया कि जेल के सारे कर्मियों को पहला डोज लग चुका है. दूसरी डोज भी करीब करीब पूरी हो चुकी है. 10 तारीख से बूस्टर डोज भी लगनी शुरू हो गई है. जिन कैदियों को 10 अप्रैल के आसपास दूसरी डोज लगी थी या जिनका करीब नौ महीने पूरे हो गयें हैं, बूस्टर डोज ले रहें हैं. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जारी एसओपी के आलोक में गाइडलाइंस का पालन भी किया जा रहा है.
'जेल के सभी कर्मियों और बंदियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. जेल के पूरे परिसर और सभी वार्डों को सेनेटाइज किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. हाथ धोते रहने के लिए साबुन की व्यवस्था की गई है. भोजन वितरण के समय भी कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. वार्ड में इधर-उधर और अनावश्यक मूवमेंट को बंद कर दिया गया'- राजीव कुमार, जेल सुपरिटेंडेंट