बक्सर: 14 मई को बक्सर लोकसभा क्षेत्र के अहिरौली में पीएम नरेंद्र मोदी हुंकार भरेंगे. अंतिम चरण में होने वाले 8 सीटों पर मतदान से पहले एनडीए की जीत सुनिश्चित करने में पीएम की ये रैली बहुत अहम होगी. सभा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. मिली जानकारी के मुताबिक 1500 पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट पीएम की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं.
बक्सर: 14 मई को PM की रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - pm modi
पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पीएम की चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं. यातायात में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पीएम की चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं. यातायात में किसी भी तरह का रूट परिवर्तन नहीं किया गया है. सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक एनएच 84 पर बड़े वाहन की आवाजाही पर रोक रहेगी.
रैली की तैयारी जोरों पर
सभा में आने वाले लोगों की गाड़ियां सभा स्थल से 2 किलोमीटर दूर ही खड़ी होंगी. ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो, जरूरत पड़ने पर और भी सुरक्षाकर्मियों को लगाया जाएगा. एसडीएम केके उपाध्याय ने बताया कि सभा स्थल पर बेरिकेटिंग से लेकर हेलीपैड बनाने तक का काम जोरों से चल रहा है. बता दें कि पीएम मोदी एनडीए उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे के पक्ष में जनसभा करने आ रहे हैं. कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के अलावा राज्य सरकार और केंद्र सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे.