बक्सरःकृषि कानून के खिलाफ 24 दिनों से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. धीरे-धीरे इसकी आंच अब बक्सर में भी पहुंच गयी है. कृषि कानून के खिलाफ 29 दिसंबर को बक्सर के किसान पटना में राज्यपाल का घेराव करेंगे. किसानों की मांग है कि सरकार किसान हितों का ध्यान दें और कृषि कानून वापस ले.
29 दिसंबर को पटना पहुंचेंगे बक्सर के सैकड़ों किसान, राजभवन का करेंगे घेराव - former against agriculture law
कृषि कानून के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमा पर लगातार डटे हुए हैं. किसानों की मांग है कि सरकार कृषि कानून वापस ले. वहीं अब बिहार के किसान कृषि कानून के विरोध में राजभवन को घेरने की तैयारी में जुटे हैं.
29 दिसंबर को राज्यपाल का करेंगे घेराव
कृषि कानून को लेकर किसान नेता किसानों को गोलबंद करने में जुटे हैं. अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता वीरेंद्र यादव ने बताया कि सरकार जो तीन कृषि कानून बनायी है. हम उसका विरोध करते हैं. इस कानून से किसानों की जमीन छीन जाएगी. किसान पूंजीपतियों के गुलाम बन जाएंगे. आने वाले समय में किसानों के पास कुछ भी नहीं रहेगा. इसलिए अब बक्सर के किसान 29 दिसंबर को पटना पहुंचकर राज्यपाल का घेराव करेंगे. लेकिन जब तक सरकार इस कानून को वापस नही लेती तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा.
निशाने पर मोदी सरकार
कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों के पक्ष में उतरे राजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि देश में किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. वहीं भारत सरकार और राज्य सरकार कुंभकरण निद्रा में सोई हुई है. भारत सरकार देश के किसानों को अडानी और अंबानी के हाथों में सुपुर्द कर देना चाहती है. लेकिन विपक्ष के नेता सरकार के इस मंसूबे को कभी सफल नहीं होने देंगे.