बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में मिलरों औरपैक्सकर्मियों की मनमानी ने अन्नदाता को मुश्किल में डाल दिया है. किसानों ने 48 डिग्री टेम्प्रेचर में तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए धान का उत्पादन किया, लेकिन अब अपनी उपज को औने-पौने दाम में व्यपारियों को बेचने के लिए मजबूर हैं. सरकारी समितियों की मनमानी से परेशान किसान अब पैक्स और व्यपार मंडल में जाने से पहले ही सहम जा रहे हैं.
10 प्रतिशत धान की खरीददारीःआलम यह है कि डेढ़ महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी जिले में मात्र 10 प्रतिशत ही धान की खरीद हो पायी है. जिलाधिकारी से लेकर जिले के तमाम अधिकारियों के द्वारा जांच कर कार्रवाई करने की बात कहकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जा रहा है.
2 लाख 22 हजार रजिस्टर्ड किसानः जिले के कुल ग्यारह प्रखंड में 98 हजार हेक्टेयर भूमि पर 2 लाख 22 हजार किसानों के द्वारा वर्ष 2023 में धान फसल की खेती की गई थी. भीषण सुखाड़ का सामना करते हुए किसानों ने किसी तरह से अपनी फसल की हिफाजत की, हथिया नक्षत्र में हुए भरपूर बारिश ने किसानों की हारी हुई बाजी को जीत में बदल दिया और रिकॉर्ड उत्पादन हुआ.
किसानों के उम्मीदों पर पानीःवहीं जब फसल के बेचने का समय आया तो सरकारी समितियों की मनमानी ने किसानों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारत सरकार द्वारा ग्रेड वन धन के लिए 2203 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि ग्रेड टू धान के लिए 2183 रुपये प्रति क्विंटल का दर निर्धारित किया गया है. पैक्स और व्यपार मंडल के द्वारा किसानों को बोरा उप्लब्ध कराने की बात भी कही गई थी, लेकिन किसानों से ही पैक्सकर्मी पालदारी, वजन, बोरा वाहन भाड़े का पैसा वसूल रहे हैं.
"पैक्सकर्मी हमसे प्रति क्विंटल 5 किलो का नजराना भी ले रहे हैं. चोरी पकड़ी न जाये इसलिए 50 क्विंटल धान को 42 क्विंटल का पर्ची बनाकर किसानों को दे दिया जा रहा है. पैक्स और व्यपार मंडल की मनमानी को देख हमलोगों ने अपनी उपज को सीधे व्यपारियों को बेच दिया. पैक्स में जिस धान की कीमत 1800 मिल रही है, उसी धान को व्यपारी 2 हजार में ले रहे हैं"- सुरेंद्र ठाकुर, किसान
क्या कहते है पैक्स कर्मी?वहीं ईटीवी भारत की टीम ने जब पैक्स कर्मियों से बात की, तो पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि किसान पैक्स में आ ही नहीं रहे हैं, क्योंकि मिलरों की मनमानी है कि 5 किलो ज्यादा धान प्रति क्विंटल लेंगे. तो पैक्स कर्मीयों को किसानों से ज्यादा धान लेना मजबूरी है. जिसे जिलाधिकारी भी जानते हैं. उनके साथ बैठक में खुलेआम मिलर इस बात को कह रहे थे. नवानगर पैक्स अध्यक्ष मृत्युंज सिंह ने कहा कि जब किसानों का धान घर पर ही 2 हजार प्रति क्विंटल में बिक्री हो जा रहा है, तो वो यहां क्यों आएंगे.
'सबुत मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी':किसानों की समस्याओं को लेकर जब जिलाधिकारी से बात की गई तो डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया- "हम धान की खरीददारी में पीछे हैं. मात्र 10 प्रतिशत धान की खरीददारी हो पाई है. धान खरीद में जो भी बाधाएं आ रही हैं, उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. वैसे पैक्स कर्मीयों या मिलरों की मनमानी के खिलाफ सबुत मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी".