बक्सर: केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल पर शुरू किए गए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों (हेल्थ वर्कर्स) को टीका लगाया जा रहा है. 16 जनवरी से शुरू हुए अभियान में अबतक कई लोग वैक्सीन ले चुके हैं. जिनमें जिले के कई नामी डॉक्टर्स और स्वास्थ्य समिति के अधिकारी भी शामिल हैं. गुरुवार को टीकाकरण अभियान के चौथे दिन सदर अस्पताल के प्रबंधक दुष्यंत सिंह और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीएन चौबे ने भी टीका लिया. जिसके बाद उन्होंने लोगों के लिए जागरूकता संदेश भी दिया.
टीका लेना आवश्यक
कोरोना वैक्सीन का टीका लेने से अभी भी कई स्वास्थ्य कर्मी परहेज कर रहे हैं. वैसे स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित करने के लिये जिला के वरीय चिकित्सक अब खुद पहले टीका लेने के लिए आगे आने लगे हैं. इस कड़ी में सदर अस्पताल के वरीय डॉक्टर बीएन चौबे ने सदर अस्पताल में बने टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का टीका लिया. उसके बाद टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीका लेने के बाद वह बिल्कुल ठीक है. टीका लगने के बाद वो आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रहे, उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई. यहां तक कि हमने टीका लगने के बाद भी प्रतिदिन की तरह अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज भी किया और अन्य स्वास्थ्य कर्मीयों से भी टीका लेने का अपील किया.