बक्सर:देश में कोविड 19 के एक बार फिर नए मामले सामने आने लगे हैं. कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 तेजी से अपना प्रभाव दिखा रहा है. इसको लेकर बिहार में भी सभी तैयारीयां की गई हैं. बक्सर में भी सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड रिजर्व कर दिया गया है और आईसीयू बेड भी तैयार करके रखे गए हैं. बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कोरोना से निबटने को लेकर तैयारियों की जानकारी दी.
बक्सर में नए वैरिएंट के केसेस नहीं:बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि जिले में अभी कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 का कोई असर नहीं है. जिले में अभी तक एक भी संक्रमित नहीं मिला है. हालांकि वैसी किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है. सदर अस्पताल में संक्रमण के लक्षण से आने वाले मरीजों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य कर दिया गया है.
जिला प्रशासन की तैयारी दुरुस्त: डीएम ने बताया कि यहां दो ऑक्सीजन प्लांट लगए हुए हैं, और दोनों सुचारू हैं. लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट को गैस में कन्वर्ट कर उससे पूरे अस्पताल को ऑक्सीजन सप्लाई कराई जाती है. कहा कि कोरोना का जेएन.1 वैरिएंट अधिक घातक नहीं है इसलिए इससे डरने की जरूरत नहीं है. अगर सावधानी बरती जाए तो इससे बचा जा सकता है.