बक्सर :कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में जीत हासिल करने के लिए पूरे देशभर में टीकाकरणपर जोर दिया जा रहा है. ऐसा कहीं- कही देखा जा रहा है कि कुछ भ्रांतियों के कारण लोग टीका लेने में आना-कानी कर रहे हैं. इसी मद्देनजर डीएम और एसपी ने जिले के सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक की.
ये भी पढ़ें : बक्सर जिले में नहीं है एक भी RT-PCR लैब, बिहटा भेजा जाता है सैंपल
सभी का टीकाकरण अनिवार्य
बैठक में सभी धर्म गुरुओं ने जोर देकर एक स्वर में अपील करते हुए कहा कि किसी भी बहकावे में नहीं आना है, टीकाकरण करवाना है. आपको बता दें कि पिछले दिनों जिले तीन जगहों से ग्रामीणों द्वारा टीका नहीं लगवाने की बात सामने आई थी. कुछ लोगों द्वारा टीकाकरण का विरोध किया जा रहा था. कुछ लोग वैक्सीनेशन को लेकर समाज में भ्रांतियां फैला रहे हैं.
एसपी ने सभी से सहयोग की अपील की
इन्हीं भ्रांतियों को दूर करने के लिए जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सभी धर्मावलंबियों, धर्म गुरुओं, मस्जिदों के इमाम व मंदिरों के पुजारियों के साथ एक बैठक आयोजित की. जिलाधिकारी ने कहा कि वे स्वयं दो महीने पूर्व टीका का दोनों डोज ले चुके हैं. वैक्सीन पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं. आगे कोरोना संक्रमण से उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है. एसपी ने सभी सम्प्रदाय के लोगों से टीकाकरण में सहयोग करने की अपील .
डीएम ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक ये भी पढ़ें : Buxar: बाढ़ राहत बचाव कार्य में लगने वाले कर्मियों का जल्द होगा कोरोना टीकाकरण
टीका पूरी तरह सुरक्षित
वहीं बैठक में सभी धर्म गुरुओं ने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है. इसे लेने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है. ऐसे में सभी को वैक्सीन अवश्य लेना चाहिए. जिले में 45+ कैटेगरी की टीकाकरण की बात करें तो चौगाईं प्रखंड 49.64 फीसदी टीकाकरण करके सबसे ऊपर है. वहीं सदर, डुमरांव, इटाढ़ी तथा राजपुर प्रखंड पीछे चल रहे हैं.