बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM ने गरीब कल्याण रोजगार योजना का किया मेगा आगाज, जिले को 7 करोड़ की योजनाओं की सौगात - बक्सर को मिली 7 करोड़ की योजनाओं की सौगात

बक्सर जिले के जिलाधिकारी ने रविवार को मेगा अभियान कार्यक्रम के तहत करीब 7 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ प्रखंडों के प्रभारी तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

etv bharat
DM ने किया गरीब कल्याण रोजगार योजना का मेगा आगाज.

By

Published : Jul 26, 2020, 5:47 PM IST

बक्सर: वैश्विक महामारी कोरोना काल में जिले के विभिन्न इलाकों में जिलाधिकारी अमन समीर ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान का मेगा आगाज किया. रविवार को इस अभियान के तहत डीएम ने करीब 7 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

मेगा अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण
गरीब कल्याण रोजगार अभियान के जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में मेगा अभियान के तहत वृक्षारोपण, सामुदायिक शौचालय तथा मनरेगा के तहत कार्य का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया. इस मेगा अभियान कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ प्रखंडों के प्रभारी तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

गरीब वर्ग के सामने पैदा हो गई है भुखमरी की समस्या
इस मेगा अभियान के तहत 148 प्लांटेशन, 122 कॉउ शेड, 140 शाकपिट, 36 सामुदायिक शौचालय और 4 पंचायत सरकार भवन का शुभारंभ अथवा उद्घाटन किया गया. इन सभी की कुल लागत लगभग 7 करोड़ रुपये है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण प्रायः हर जगह विकास कार्य ठप सा हो गया है. खासकर गरीब वर्ग के सामने भुखमरी की समस्या पैदा होने लगी है. ऐसे में इस गरीब कल्याण रोजगार महा अभियान की शुरुआत से विकास की गाड़ी पुनः पटरी पर लौटेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details