बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में भी लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज नहाय-खाय के साथ प्रारम्भ हो गया है. इस बाबत बक्सर में भी तैयारी जोरों पर है. बक्सर के गंगा घाटों पर छठ पूजा करने के लिए व्रती उत्तर प्रदेश और झारखंड से भी आ रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा बक्सर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया.
ड्रोन से होगी विभिन्न छठ घाटों की निगरानी:डीएम के द्वारा रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट, अहिरौली घाट के साथ साथ विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. साथ ही वहां उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि नगर परिषद बक्सर को सभी छठ घाटों पर पर्याप्त रौशनी, साफ-सफाई एवं बैरिकेडिंग कराने को कहा गया है. साथ ही विभिन्न छठ घाटों की निगरानी ड्रोन से करने का आदेश दिया गया है.
बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जिससे बाहर से छठ करने आए हुए व्रतियों को कठिनाई न हों. वहीं, निरीक्षण के क्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर धीरेंद्र मिश्रा सहित कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.