बक्सर: बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में जिले में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को बक्सर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया. डीएम ने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. जिलाधिकारी से सम्मान पाने के बाद छात्र-छात्राओं ने कहा कि हमें भविष्य में बेहतर करने की प्रेरणा मिली है.
बक्सर: मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को DM ने किया सम्मानित - DM honored students
बक्सर डीएम से मिलने के बाद छात्रा कृष्णा कुमारी ने बताया कि जिलाधिकारी के हाथों सम्मान पाकर हम सब काफी उत्साहित हैं.
जिले में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में सम्मानित कर, उनका हौसला आफजाई किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्र-छत्राओं को कई टिप्स दिए. बच्चों को सम्मानित करने के बाद जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि जिले के शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया है कि ऐसा कार्यक्रम तैयार किया जाये जिससे बच्चों को प्रेरणा मिले और वे अपने भविष्य में भी बेहतर कर सकें.
डीएम ने दिये टिप्स
इस कड़ी में आज इन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया व कई टिप्स भी दिए गए. बक्सर डीएम से मिलने के बाद छात्रा कृष्णा कुमारी ने बताया कि जिलाधिकारी के हाथों सम्मान पाकर हम सब काफी उत्साहित हैं. साथ ही उन्होंने जो मार्गदर्शन दिया है उससे हमें भविष्य में बेहतर करने की प्रेरणा मिली है. इस दौरान डीएम ने छात्रों के माता-पिता से भी अपने बच्चों पर पढ़ाई का बोझ न लादने को कहा.