बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बक्सर डीएम ने UP के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक - बक्सर डीएम ने UP के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बक्सर जिला अधिकारी अमन समीर ने उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बक्सर समाहरणालय सभागार में घंटों बैठक की. इस दौरान चुनाव के समय बॉर्डर इलाके में सहयोग मांगा गया.
बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तिथियों का ऐलान होने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी युद्ध स्तर पर शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं. इस कड़ी में बक्सर जिला अधिकारी अमन समीर एवं पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने बक्सर समाहरणालय सभागार में उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की. इस बैठक में चुनाव के दौरान बॉर्डर इलाकों में शराब माफियाओं एवं हथियार तस्करों के साथ ही साथ अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सहयोग मांगा, जिस पर उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी सहयोग करने का आश्वासन दिया.
क्या कहते हैं जिलाधिकारी
बैठक के बाद जिला अधिकारी अमन समीर ने बताया कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर एवं बलिया के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सहयोग मांगा गया है. बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब माफिया उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बिहार में खपाने की कोशिश कर रहे हैं. हथियार तस्कर एवं शराब माफियाओं के साथ ही साथ अपराधियों पर भी नकेल कसने का भरोसा उत्तरप्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों ने दिया है.