बक्सर:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए चारों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारी और प्रखंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डीएम ने इलाके के सभी मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं कीअद्यतन स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश भी जारी किए.
'मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश'
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को हर मूलभूत सुविधाएं निश्चित रूप से उपलब्ध कराई जानी है. उन्होंने कहा कि संक्रमण काल में हो रहे चुनाव के कारण कर इस बार मतदान केंद्र पर खास इंतजाम किए जाएंगे.
डीएम ने बताया कि मतदान केंद्र पर इस बार सैनिटाइजर के साथ-साथ खास हेल्प डेस्क भी बनाए जाएंगे.
'कॉमन फॉर्मेट तैयार करें अधिकारी'
डीएम ने मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं इंतजाम करने को लेकर निर्वाचन अधिकारी को एक कॉमन फॉर्मेट तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प की व्यवस्था और महिला पुरुष मतदाताओं के लिए अलग-अलग शौचालय करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल इंतजाम करने का भी निर्देश दिए.
'मतदान केंद्र पर प्रवेश और निकासी का अलग इंतजाम'
डीएम में हूं संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को मतदान केंद्र में अलग-अलग प्रवेश और निकासी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने मतदान केंद्रों पर वांछित फर्नीचर के साथ विद्युत कनेक्शन भी लेने का निर्देश दिया.
'80 वर्ष के ऊपर मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम'
डीएम ने आगे ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण इस बार मतदान में काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. सभी मतदान केन्द्रों पर सैनिटाइजर टनल और हाथ धोने के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्दश दिए. पीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बार मतदान केंद्र पर तीन लाइन लगाए जाएंगे जिसमें एक महिला एक पुरुष और तीसरे में दिव्यांग और 80 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग मतदाता होंगे.
'अहिल्या अभियान को तेज करने का निर्देश'
डीएम ने कहा कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा. इसके अलावा सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी को महिला मतदाताओं की संख्या जनगणना के अनुपात में बढ़ाने हेतु विशेष अभियान ‘अहिल्या ’ को तेज करने का निदेश दिया.
डीएम ने गया सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को बीएलओ और आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और जीविका दीदियों के माध्यम से घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने को कहा ताकि किसी महिला मतदाता का नाम मतदान सूची में दर्ज होने से वंचित नहीं रह सके.