बक्सर:बिहार के बक्सर मेंसिंचाई की समस्या (Irrigation Problem In Buxar) से लोगों को निजात नहीं मिल रहा है. जिले के कर्मनाशा नदी में करीब 68 करोड़ की लागत से पंप कैनाल बनाया जा रहा है. इस काम में हुए विलंब को देखकर डीएम अमन समीर (DM Aman Sabir) ने कहा कि हालांकि इस योजना को जून 2022 में ही पूरा करना था, लेकिन बीते दो सालों में कोरोना महामारी और पिछले साल की बरसात के कारण पूरी नहीं की गई थी.
ये भी पढ़ें-15 अगस्त की आखिरी तैयारियों का जायजा लेने गांधी मैदन पहुंचे DM और SSP, चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर
डीएम ने किया काम का निरीक्षण: दरअसल, जिलाधिकारी अमन समीर निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने निकरिष पहुंचे. इस दौरान डीएम ने काम में लगे जरुरत से कम मजदूरों को देखकर वहां पर मौजूद इंजीनियर पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि इतने कम मजदूर में काम में तेजी कैसे आयेगी. मजदूरों की संख्या बढ़ाकर अक्टूबर 2022 तक सारे काम को पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है. जिले में सिंचाई की समस्या के कारण लगभग 26 सौ हेक्टेयर भूमि पर किसानों को खेती करने में काफी परेशानी होती है. वहीं डीएम ने कहा कि जब यह कैनाल शुरु कर दिया जायेगा तब रामपुर और डेहरी के अलावा राजपुर क्षेत्र के कई गांवों में सिंचाई की समस्या दूर हो जायेगी.