बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM ने लोगों से घर में रहने की अपील, कहा- कोरोना वायरस से डरें नहीं करें बचाव - डीएम अमन समीर

डीएम अमन समीर ने बताया कि कोरोना वायरस से डरने की जरुरत नहीं है, बल्कि इसके संक्रमण से बचाव की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में निश्चय ही हर किसी को लॉक डाउन का पालन कर संक्रमण रोकने में सहयोग करना चाहिए.

DM ने लोगों से घर में रहने की अपील
DM ने लोगों से घर में रहने की अपील

By

Published : Mar 29, 2020, 8:30 PM IST

बक्सर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 14 अप्रैल तक के लिए लागू डाउन कर दिया है.जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, सरकार की ओर से लगातार लोगों के घर तक मदद भी पहुंचाई जा रही है. ऐसे में बक्सर डीएम ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें.

घर में रहने की अपील
बता दें कि जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण देश में फैलता जा रहा है. उसे देखते हुए पूरा देश सहमा हुआ है. इसे रोकने के देश के पूरे देश में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है. बिहार में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. साथ ही स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है.

कोरोना वायरस के संक्रमण से करें बचाव
डीएम अमन समीर ने बताया कि कोरोना वायरस से डरने की जरुरत नहीं है, बल्कि इसके संक्रमण से बचाव की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में निश्चय ही हर किसी को लॉक डाउन का पालन कर संक्रमण रोकने में सहयोग करना चाहिए. इसी क्रम में बक्सर में भी जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर एहतियात बरता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details