बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो दिनों तक बिहार में रहेगा तूफान का असर, डीएम ने कहा - अनावश्यक नहीं निकलें घरों से बाहर

यास तूफान को लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. वदी बिहार में तीन दिनों तक इस तूफान का असर देखने को मिल सकता है. ऐसे में बक्सर के डीएम ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

buxar
बक्सर के डीएम

By

Published : May 25, 2021, 11:49 PM IST

Updated : May 26, 2021, 1:04 AM IST

बक्सरःयास तूफान को लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. इस तूफान का असर उड़ीसा, बंगाल और बिहार इन तीन राज्यों पर ज्यादा पड़ने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि 26 मई को बंगाल और उड़ीसा के समुद्री तट से इस तूफान की टकराने की संभावना है. एहतियातन भारतीय सेना के साथ-साथ NDRFकी टीमों को भी तैनात कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः... तो पटना में कहर ढाएगा यास तूफान? अभी से ही अलर्ट मोड में जिला प्रशासन

बक्सर डीएम ने की लोगों से की घर में रहने की अपील
यास तूफान को लेकर बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर ने लोगों से अपील की है. उन्होंने जिले के लोगों से कहा कि कोई भी तूफान के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकले, घर में ही रहे. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार है. माना जा रहा है कि यह एक बहुत ही भीषण चक्रवाती तूफान होगा जिसमें 150 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी और तेज बारिश भी होगी.

देखें वीडियो

बंगाल की खाड़ी से उठने वाला यास तूफान का असर बिहार पर भी पड़ने लगा है. तूफान को लेकर बिहार के मौसम विभाग का कहना है कि इस साइक्लोन का सेंटर बंगाल के दीघा के पास है. यह 26 मई की शाम में उड़ीसा और बंगाल के समुद्री तट से गुजरेगा. इसका असर बिहार पर भी पड़ेगा. सीमांचल सहित पूरे बिहार पर इस साइक्लोन का असर पड़ेगा.

बिहार में तीन दिनों तक दिखेगा असर
पटना मौसम विज्ञान का कहना है कि साउथ ईस्ट बिहार में इसका असर ज्यादा पड़ सकता है. 27-28 मई को इस तूफान का असर साउथ-ईस्ट बिहार के साथ साथ नार्थ-ईस्ट बिहार में पड़ेगा. बिहार में कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना भी है. जैसे-जैसे तूफान की जानकारी मिलेगी उसके अनुसार जहां भी भारी बारिश की संभावना होगी अलर्ट जारी किया जाएगा. 27, 28 और 29 मई तक यास तूफान का असर बिहार में रहेगा.

Last Updated : May 26, 2021, 1:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details