बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Heat Wave in Buxar: लू से बढ़ा मौत का आंकड़ा! बोले डीएम- '70 से 80 शव रोजाना लाए जा रहे बक्सर मुक्तिधाम' - etv bharat

बिहार के 24 जिलों में हीटवेव से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पहले मुक्तिधाम में 45 शव आते थे लेकिन अभी 70 से 80 शवों का रोजाना दाह संस्कार किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Buxar DM Anshul Aggarwal
Buxar DM Anshul Aggarwal

By

Published : Jun 20, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 5:19 PM IST

बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल

बक्सर: जिले में अभी भी आसमानी आग की तपिश कम होने का नाम नहीं ले रही है. चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचने वाले शवों की तादाद आम दिनों की अपेक्षा दोगुनी हो गई है. लू से बक्सर में मौत का आंकड़ा बढ़ने की पुष्टि खुद बक्सर के डीएम ने की है. वहीं श्मशान घाट पर एक साथ दर्जनों चिताएं जल रही हैं.

पढ़ें- Heat Wave In Bihar: मुक्तिधाम में चिता की आग नहीं हो रही ठंडी, हर 10 मिनट में 1 अंतिम संस्कार

बोले डीएम- 'दोगुना हुआ मौत का आंकड़ा': मुक्तिधाम पर दाह संस्कार करने लिए स्थान खाली नहीं मिल रहा है. लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत ने पहले भी आपको बताया था कैसे दिन में ही नहीं बल्कि रातों में भी अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इस बाबत जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि पहले जहां आम दिनों में प्रतिदिन 45 के लगभग शव दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट आते थे. वहीं अभी 70 से 80 शव आ रहें है.

ईटीवी भारत Gfx

'यह प्राकृतिक आपदा': वहीं श्मशान में शवों की लंबी कतार का फायदा भी उठाया जा रहा है. कफन और लकड़ी के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं. इसपर डीएम ने कहा कि हमने बंदोबस्त धारी नगर परिषद को इसको लेकर निर्देश दिया है. यह प्राकृतिक आपदा है, इंसानियत और मानवता के नाते ऐसा नहीं करना चाहिए. साथ ही प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अगर शिकायत मिली तो बंदोबस्त धारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

बक्सर जिला प्रशासन अलर्ट: पूरा बिहार हीटवेव की चपेट में है. बक्सर में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा तमाम इलाको पर नजर रखी जा रही है. 50 स्थानों पर सार्वजनिक पियाऊ बनाए गए हैं. साथ ही खराब चापानल को ठीक कराया गया है ताकि लोगों को पानी की समस्या ना हो. नल जल योजना पर भी निगरानी रखी जा रही है.

"लोगों को वाटर टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है. अग्निकांड पीड़ितों को लगभग मुआवजे का भुगतान कर दिया गया है. ,दर अस्पताल पर भी हमारी नजर है. पेयजल, कूलर सब लगाया गया है. चिकित्सकों को अलर्ट किया गया है. मोक्षधाम में भी तमाम व्यवस्था कराई गई है."-अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर

ईटीवी भारत Gfx

अबतक कितने लोगों की लू से हुई मौत?:बिहार में 81 लोगों की मौत की सूचना लू के कारण है. वहीं प्रशासन 20 लोगों की मौत की पुष्टि कर रहा है. वहीं बक्सर में भी लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. 14 जून से 19 जून तक सिर्फ बक्सर में 25 लोगों की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है. यह आंकड़ा सदर अस्पताल के सरकारी रजिस्टर में अंकित हैं.

Last Updated : Jun 20, 2023, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details