बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: DM और SP ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - बक्सर में DM और SP ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

जिले के नए कंटेनमेंट जोन भोजपुर का आलाधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Apr 27, 2020, 7:57 AM IST

बक्सर: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा गया है. जिले के आलाधिकारी दिन-रात इसे रोकने की कवायद में लगे हुए हैं. इस क्रम में डीएम अमन समीर और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा सहित कई अधिकारियों ने डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर के क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया.

बक्सर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. मरीजों की संख्या 25 पहुंच गई है. इसके मद्देनजर जिले के नए कंटेनमेंट जोन भोजपुर का आलाधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. वहीं, जिले के कोरोना संक्रमित एक मरीज ठीक हो चुका है. इलाज के बाद उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि अभी उसे 14 दिन क्वारंटीन सेंटर में ही रखा जाएगा.

3 मई तक है लॉकडाउन
बता दें कि प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. ये सरकर के लिए चुनौती बनी हुई है. इसे रोकने के लिए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details