बक्सर:बिहार में कोरोना (corona in bihar) की तीसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर सरकार लगातार सावधानियां बरतने के साथ ही कई पाबंदियां भी लगा रही है. बक्सर में भी कोरोना (preparation of third wave covid 19 in buxar) के मामलों में इजाफा हो रहा है. आमो खास सभी को ये अपनी चपेट में ले रहा है. कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव हुए बक्सर डीएम अब स्वस्थ होकर काम पर वापस लौट आए हैं. डीएम ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपने अनुभव साझा किए.
बक्सर डीएम अमन समीर ने कोरोना से संबंधित जिले चल रही हर तैयारी पर विस्तार से चर्चा की. चाहे वह प्रिकॉशनरी डोज की बात हो , मैट्रिक और इंटर के 15 से 17 आयु वर्ग के किशोरों की वैक्सीनेशन की बात हो,बुजुर्गों की टीकाकरण की बात हो या फिर विपरीत परिस्थितियों में कोविड संक्रमण से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी की. जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को अपने अनुभव से सीख लेते हुए सभी तरह के प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. मास्क पहनना , हाथ धोना इन सारी बातों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें.
ये भी पढ़ें- गया में सैनिटाइजेशन अभियान का दिख रहा असर, कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई कमी
"10 तारीख से प्रिकॉशनरी डोज प्रारंभ हो चुका है. सबसे पहले हेल्थ केयर वर्करों को डोज दिया जा रहा है. हेल्थ केयर वर्कर में लगभग 60% वर्कर को डोज दिया जा चुका है. वहीं लगभग 40 % फ्रंटलाइन वर्करों को डोज दिया जा चुका है. 5 दिन के अंदर हेल्थ लाइन वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को डोज देने का काम संपन्न हो जाएगा. 9 महीना पहले जिनका सेकंड डोज हुआ होगा उन लोगो को प्रिकॉशनरी डोज लेना होगा. इसमें भी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, जो 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग हैं और उनको कुछ ना कुछ बीमारी है, उससे बचने के लिए समय बद्ध तरीके से प्रिकॉशनरी डोज जरूर ले लें."- अमन समीर, डीएम, बक्सर
ये भी पढ़ें-सांसद रविशंकर प्रसाद ने IGIMS का किया निरीक्षण, कोरोना मरीजों के इलाज की तैयारियों का लिया जायजा