बक्सर:बक्सर के नए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल का पदभार ग्रहण करने के पहले दिन से तेवर दिखने लगा (Buxar new District Magistrate Anshul Agarwal) है. बुधवार को उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए आधा दर्जन से अधिक विभाग के बाबुओं का वेतन बन्द कर शो कॉज किया है. डीएम का अगला कदम किस विभाग की ओर बढ़ेगा. इसकी जानकारी डीएम के ओएसडी तक को नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें: Buxar News: अचानक आधी रात को DM पहुंचे सदर अस्पताल, अधिकारियों में मचा हड़कंप
शिक्षा विभाग के एक दर्जन कर्मी रहे गायब:जिलाधिकारी दूसरे ही दिन 10 बजकर 5 मिनट पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचते ही महकमे में हड़कंप मच गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर 50 प्रतिशत कर्मी कार्यालय नहीं पहुंचे थे. लगभग 1 घंटे तक कार्यालय में इंतजार करने के बाद डीएम ने ओएसडी और अन्य अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश देकर स्पष्टीकरण की मांग डीडीसी के माध्यम से कर दी.
डीएम ने सीओ का वेतन किया बंद:भूमि विवाद मामले पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने नावानगर के अंचलाधिकारी को शो कॉज किया है. डीएम ने उनका वेतन बंद करने का निर्देश दिया है. वही इटाढ़ी के अंचलाधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण शो कॉज किया है.
अधिकारियों पर भड़के डीएम:विद्युत विभाग का कोरान सराय क्षेत्र में अधिक मामला लंबित रहने के कारण डीएम ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि बिल पत्र में नियमानुसार समस्या का निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे.
पहले ही दिन आधी रात को पहुंचे थे सदर अस्पताल: बता दें कि पदस्थापन के पहले ही दिन जिलाधिकारी सदर अस्पताल में पहुंचकर मरीजों को मिलने वाले सुविधाओं का जायजा लिया था. जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी हुई तो वह भागते-भागते अस्पताल आये.