बक्सर:बिहार में अभीकोरोना के नए वैरिएंट BF 7 (BF 7 variant of coronavirus) के अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है. हालांकि, बक्सर में भी एहतियातन तैयारी की जा रही है. दुनियां के अन्य देशों में एक बार फिर कोरोना नए वेरिएंट के साथ अपना भयावह रूप दिखाने लगा है. ऐसे में कोरोना की इस दस्तक के बाद पूरे देश में स्वास्थ्य महकमा को अलर्ट मोड में कर दिया गया (Buxar district administration on alert mode) है. बात बक्सर की करें तो यहां भी केंद्रीय और प्रादेशिक निर्देश के आलोक में पूरी तैयारी है. जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है. एक तरफ जहां ऑक्सीजन प्लांट बेहतर ढंग से काम कर रहा है वहीं, सदर अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में भी पर्याप्त व्यवस्था है
ये भी पढ़ें : Exclusive: पटना जंक्शन पर स्वास्थ्यकर्मी फर्श पर बैठकर कर रहे COVID टेस्ट
रेलव स्टेशन पर की गई है जांच की व्यवस्था:दरअसल इस बाबत जिलाधिकारी अमन समीर (Buxar District Magistrate Aman Sameer) ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है. एक तरफ जहां ऑक्सीजन प्लांट बेहतर ढंग से काम कर रहा है वहीं, सदर अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में भी पर्याप्त व्यवस्था है. जिलेवासियों को घबराना नहीं है. यहां अभी तक कोई मामला नहीं है. सदर और डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में बेडों तक ऑक्सीजन पाइप लाइन पहुंचाई गई है. डीएम ने बताया कि ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की रेलव स्टेशन पर जांच की व्यवस्था की गई है. संक्रमण बहुत ज्यादा आक्रामक अथवा भयावह रूप में नहीं है. ऐसे में लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बरतना बेहद आवश्यक है.
"भीड़भाड़ वाले इलाके में जाए तो मास्क पहने. इसके अतिरिक्त कोविड विहेवियर का पालन करते रहें। बाहर से आयें तो नाक छूने की आदत नहीं रखें. टेस्टिंग लगातार जारी है. जिनको थोड़ा भी परेशानी हो तुरंत टेस्ट करा लें. डीएम ने कहा कि इस बाबत सिविल सर्जन को पूरी निर्देशित कर दिया गया है." :- अमन समीर, डीएम बक्सर