बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस बार मोहर्रम में सार्वजनिक स्थलों पर नहीं रखा जाएगा ताजिया - Peace committee

शांति समिति की बैठक के बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए आज शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई है. इस दौरान यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना काल में सभी लोग अपने-अपने धर्म के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए त्यौहारों को मनाएंगे.

Buxar
आगामी त्योहारों को लेकर बक्सर जिला प्रशासन ने की गाइड लाइन जारी

By

Published : Aug 22, 2020, 10:56 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 11:01 PM IST

बक्सर:आगामी त्योहारों को देखते हुए शनिवार को जिला प्रशासन और शांति समिति के सदस्यों के बीच समाहरणालय सभागार में घंटों बैठक हुई. इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा त्योहारों को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक कार्यक्रम पर पूरी तरह से रोक रहेगी. वहीं, बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना काल में सभी लोग अपने-अपने धर्म के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए त्यौहारों को मनाएंगे.

क्या कहते हैं एसपी
शांति समिति की बैठक के बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए आज शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कि गई है. इस दौरान यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना काल में सभी लोग अपने-अपने धर्म के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए त्यौहारों को मनाएंगे. इस दौरान एसपी ने सभी धर्म के लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि, बक्सर वासियों का इसी तरह से सहयोग मिलता रहा तो जल्द ही जिले को कोरोना मुक्त करा लिया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मोहर्रम पर नहीं निकलेगा जुलूस
वहीं, शांति समिति की बैठक में शामिल होने के बाद मदरसे के सचिव डॉक्टर निसार अहमद ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार इस बार मोहर्रम बनाया जायेगा, उन्होंने कहा की इस बार ना तो सार्वजनिक स्थलों पर ताजिया रखा जाएगा और ना ही जुलुस निकलेगा. उन्होंने कहा की समाज में शांति और भाईचार कायम रहे और अल्ला सभी को सलामत रखे.

कोरोना को लेकर बक्सर की जनता सर्तक
गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही जिले की आम जनता भी काफी गंभीर है, यही कारण है कि जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए हर तरह की परेशानियों का सामना करने के बाद भी जिला प्रशासन का सहयोग करने से पीछे नही हट रही है.

Last Updated : Aug 22, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details