बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः BJP जिलाध्यक्ष पर प्रशासन ने दर्ज कराया FIR, भड़की नेता ने कहा- करूंगी कोर्ट में केस - बीजेपी जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर पर एफआईआर

बीजेपी जिला अध्यक्ष का कहना है कि वो जिलाध्यक्ष के अलावा एक वकील भी हैं. उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ ठोस सबूत भी इकट्ठा किए हैं. लॉकडाउन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा करेंगी.

buxar
जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर

By

Published : Apr 28, 2020, 6:12 PM IST

बक्सरःबीजेपी जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर समेत 100 लोगों पर जिला प्रशासन ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. बक्सर जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर अपनी नाकामी को छुपाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन की नाकामी की वजह से बक्सर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है. जिला प्रशासन को 30 मार्च को ही पता चल गया कि पश्चिम बंगाल से कोरोना वायरस संदिग्ध बक्सर में आया है. बावजूद इसके उसे खुलेआम घूमने दिया गया. माधुरी कुंवर का कहना है कि जिला प्रशासन बीजेपी नेताओं की आवाज दबा रहा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद कोर्ट खुलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा करेंगी.

बीजेपी जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर

शहर में क्वॉरेटाइन सेंटर का किया था विरोध
बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से शहर के अंदर बनाए जा रहे क्वॉरेटाइन सेंटर बनाने का बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर विरोध किया था. जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. इस पर सीओ ने बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत 100 लोगों के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. जिस पर बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details