बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: बीजेपी नेताओं ने पाकिस्तान के PM का किया पुतला दहन

बीजेपी नेता प्रदीप दुबे ने कहा कि जब देश का बंटवारा हुआ था. उस समय ही यह तय था कि पाकिस्तान में जो अल्पसंख्यक लोग हैं. उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां की सरकार की होगी. लेकिन आज जो वहां हो रहा है वह सही नहीं है.

Buxar
पाकिस्तान के पीएम का पुतला दहन

By

Published : Jan 4, 2020, 9:11 PM IST

बक्सर: जिले के वीर कुंवर सिंह चौक पर बीजेपी के नेताओ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया. बीजेपी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर के नेतृत्व में मार्च निकाला गया. इस दौरान बीजेपी के दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ननकाना में गुरुद्वारा पर हमला
जिलाअध्यक्ष माधुरी कुंवर ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से ननकाना में गुरुद्वारा पर हमला कर जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. जिसके विरोध में आज हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर रहे है. उन्होने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हिन्दू, सिख, ईसाई को परेशान किया जा रहा है. जिसके विरोध में पुतला दहन किया जा रहा है.

पाकिस्तान के पीएम का पुतला दहन

विपक्ष इस मुद्दे पर है मौन
बीजेपी नेता प्रदीप दुबे ने कहा कि जब देश का बंटवारा हुआ था. उस समय ही यह तय था कि पाकिस्तान में जो अल्पसंख्यक लोग हैं. उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां की सरकार की होगी. लेकिन आज जो वहां हो रहा है वह सही नहीं है. गौरतलब है कि बीजेपी पुतला दहन के जरिए विपक्षी पार्टियों को यह संकेत दे रही है. कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर पाकिस्तान की सरकार की ओर से कहर बरपाया जा रहा है. इसके बावजूद आज विपक्ष इस मुद्दे पर मौन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details