बक्सरः वरीय अधिवक्ता गणपति मंडल के पौत्र आशुतोष कुमार ने बिहार न्यायिक सेवा की 31 वीं परीक्षा में 166 वां रैंक प्राप्त की. उनके न्यायिक पदाधिकारी बनने से इलाके में खुशी का माहौल है. गणपति मंडल ने वर्ष 1986 में विधि शिक्षा काे सुलभ कराने के उद्देश्य से बक्सर में कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय की स्थापना की थी. आशुतोष के पिता डॉ कृष्ण अली अलबर्ट कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज के प्राचार्य हैं. मां का नाम डॉ पुष्पा सिंह है.
इसे भी पढ़ेंः दरभंगा के तीन भाई-बहनों ने न्यायिक सेवा परीक्षा में पायी सफलता, इलाके में खुशी
इलाके में खुशी का माहौलः आशुतोष की सफलता पर माता-पिता के अलावा दादा गणपति मंडल, चाचा प्रो राजेश कुमार सिंह के साथ ही कॉलेज के सचिव डॉ बिनोद कुमार और कॉलेज के अन्य कर्मियों ने खुशी जाहिर की है. बक्सर के मठिया मोहल्ला निवासी आशुतोष कुमार ने कहा कि यह सफलता उनके दादाजी की प्रेरणा से मिली है. उसकी प्रारंभिक शिक्षा सिविल लाइंस स्थित टिनी टॉट स्कूल से हुई. इंटरमीडिएट चैतन्य स्कूल, हैदराबाद से किया. जिसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस, विधि की शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली से एलएलएम की पढ़ाई की.