बक्सरःप्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 11 प्रखंड के लोग लाभान्वित होने जा रहे हैं. जिला प्रशासन 1,119 परिवारों को दीपावली का सौगात देगी. इन परिवारों को घर सौंपने के लिए मिशन दीपावली के तहत युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. इस संबंध में उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से दीपावली में 453 परिवारों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया गया है. लेकिन जिला प्रशासन लगभग तीन गुणा पर काम कर रही है.
उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार जानकारी के मुताबिक दीपावली के दिन बक्सर जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में 1119 बेघर परिवारों को घर उपलब्ध करायेगा. उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि मिशन दीपावली के तहत 27 अक्टुबर को नए घर में गृह प्रवेश करायेंगे. इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. सभी आवास सहायकों को सख्त लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.
पिछले साल दीपावली पर प्रशासन बांट चुकी है घर
वितीय वर्ष 2016-17 में जिला प्रशासन ने 11 प्रखंड में 4281 परिवारों को घर सौंपने का लक्ष्य रखा था, जिसमें 3927 परिवारों को दीपावली के दिन नए घर का तोहफा मिला था. इसी तरह बर्ष 2017-18 में 1491 परिवारों को घर उपलब्ध कराया गया था.
इस बार मिशन दीपावली के तहत बक्सर जिला के विभिन्न प्रखंड में लाभान्वित होने वाले परिवार की संख्या
- बक्सर प्रखंड में-130
- इटाढ़ी प्रखंड में- 40
- राजपुर प्रखंड में-376
- चौसा प्रखंड में- 93
- डुमराँव प्रखंड में, 110
- ब्रह्मपुर प्रखंड में -154
- नावानगर प्रखंड में- 47
- सिमरी प्रखंड में- 109
- चक्की प्रखंड में-28
- चौगाई प्रखंड में-21
- केसठ प्रखंड में 11 परिवारों को छत मुहैया कराने का लक्ष्य जिला प्रशासन ने रखा गया है.
2022 तक सभी बेघर परिवारों को घर का टारगेट
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साल 2022 तक सभी बेघर परिवारों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. जिसके तहत तमाम राज्यों में कार्य तेजी से किया जा रहा है. 31 मार्च 2022 तक महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर 20 लाख परिवारों को घर मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बांटा गया है.