बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Crime News: भाई ने बहन को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत - Buxar Crime News

बक्सर में भाई ने बहन की हत्या कर दी. घरेलू विवाद को लेकर युवक ने बुधवार की सुबह अपनी सगी बहन को गोली मार दी. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. एसपी के निर्देश पर हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम गठित कर दी गई है.

बक्सर में भाई ने बहन को मारी गोली
बक्सर में भाई ने बहन को मारी गोली

By

Published : May 24, 2023, 11:05 AM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर में सुबह-सुबह एक भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्याकर दी. इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि भाई-बहन में किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो रही थी. इसी दौरान भाई ने उसको निशाना बनाते हुए गोली चला दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मामला जिले के डुमराव अनुमंडल अंतर्गत बसदेवा ओपी क्षेत्र के आथर गांव का है.

ये भी पढ़ें:Buxar Crime News: बक्सर में महादलित शख्स की हत्या, नहर किनारे फेंका शव

भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट:घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बसदेवा ओपी क्षेत्र के आथर गांव की रहने वाली कविता देवी की अपने भाई सुमेश्वर सिंह के साथ किसी बात को लेकर बहस हो रही थी. परिवार के लोग दोनों को समझाने की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान भाई ने अपनी बहन को निशाना बनाते हुए गोली चला दी.

क्या कहते हैं एसपी: घटना के संदर्भ में फोन पर जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने बताया कि एक भाई के द्वारा अपनी बहन को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस टीम हत्या के आरोपी भाई को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आरोपी का आपराधिक इतिहास: वहीं बसदेवा ओपी प्रभारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के आरोपी भाई इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार है. पहले से भी उसका आपराधिक इतिहास है. हालांकि विवाद का कारण पता नही चल पा रहा है. पारिवारिक मामला होने के कारण परिजनों ने भी चुप्पी साध रखी है. मामले की जांच की जा रही है.

"हत्या का आरोपी भाई फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर छापेमारी की जा रही है. पारिवारिक मामला है, लिहाजा घर के लोग भी खुलकर कुछ नहीं बता रहे हैं. आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है."- प्रभारी, बसदेवा ओपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details