बक्सर :बिहार के बक्सर में जमीन विवाद (Land Dispute in Buxar) रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कहासुनी में युवक ने अपने चचेरे भाई के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के सहीयार गांव की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : बक्सर में सड़क हादसा: इलाज के दौरान युवक की मौत, लोगों ने NH जामकर बवाल काटा
पाटीदारों से चल रहा था भूमि विवाद :लोगों ने बताया कि स्थानीय गांव निवासी राम गोविंद ठाकुर का उनके पाटीदारों के साथ भूमि विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर राम गोविंद ठाकुर के पुत्र विजय शंकर ठाकुर के ऊपर चचेरे भाई मुन्ना ठाकुर ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिससे विजय शंकर ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक मुन्ना ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है.
लोगों ने कहा- खत्म हो गई है पुलिस की हनक : इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि जिले में पुलिस की हनक खत्म हो चुकी है. केवल शराब और वसूली करने वाली पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधी बेलगाम हो गए हैं. दिन दहाड़े ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई. पुलिस जांच की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है.वहीं इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. लोगों ने बताया कि डुमरांव अनुमंडल के ही कोरोना सराय थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई.
एक की हुई गिरफ्तारी :इस घटना की जानकारी देते हुए सिमरी थाना प्रभारी सुनील निर्झर ने बताया कि आरोपी मुन्ना ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर जब्त लिया है. घायल ध्रुव कुमार तथा घटना को अंजाम देने वाले मुन्ना ठाकुर एक-दूसरे का सहोदर भाई है. जबकि मृतक विजय शंकर चचेरे भाई था.
"जमीन विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. डुमरांव अनुमंडल के ही कोरोना सराय थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई है." -कुमार वैभव, एसडीपीओ