बक्सर:शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर रेलवे स्टेशन से रामरेखा घाट तक की सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है. स्थानीय ठेकेदार के द्वारा जल निकासी के लिए रेलवे स्टेशन और रामरेखा घाट के बीच बसाव मठिया के पास एक महीना पहले बनाया गया पुलिया टूट गया है. जिसको लेकर स्थानीय लोगो में काफी नाराजगी है.
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सत्ताधारी दल जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह को दी. जिसके बाद सम्बंधित ठेकेदार के उसकी मरम्मती करा रहे हैं. इस मामले को लेकर जब पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि, पुलिया टूटी नहीं है. उसे तोड़ा जा रहा है. क्योंकि उसमें टेक्निकल खराबी है. पूरे पुलिया को तोड़कर फिर से उसका निर्माण कार्य कराया जाएगा.
अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने स्थानीय ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बक्सर के विकास के लिए हमारी सरकार पैसा देती है. लेकिन विकास के नाम पर योजनाओं में केवल लूटपाट हो रहा है.