बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: एक महीने पहले बना पुल टूटा, जदयू नेता ने निर्माण कार्य पर उठाये सवाल - बसाव मठिया पुल टूटा

बक्सर में एक महीने पहले बना पुल टूट गया. इसको लेकर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि विकास के लिए हमारी सरकार पैसा देती है. लेकिन विकास के नाम पर योजनाओं में केवल लूटपाट हो रहा है.

bridge collapsed in buxar
bridge collapsed in buxar

By

Published : Jan 3, 2021, 8:02 PM IST

बक्सर:शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर रेलवे स्टेशन से रामरेखा घाट तक की सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है. स्थानीय ठेकेदार के द्वारा जल निकासी के लिए रेलवे स्टेशन और रामरेखा घाट के बीच बसाव मठिया के पास एक महीना पहले बनाया गया पुलिया टूट गया है. जिसको लेकर स्थानीय लोगो में काफी नाराजगी है.

स्थानीय लोगों ने दी सूचना
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सत्ताधारी दल जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह को दी. जिसके बाद सम्बंधित ठेकेदार के उसकी मरम्मती करा रहे हैं. इस मामले को लेकर जब पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि, पुलिया टूटी नहीं है. उसे तोड़ा जा रहा है. क्योंकि उसमें टेक्निकल खराबी है. पूरे पुलिया को तोड़कर फिर से उसका निर्माण कार्य कराया जाएगा.

देखें रिपोर्ट


अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने स्थानीय ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बक्सर के विकास के लिए हमारी सरकार पैसा देती है. लेकिन विकास के नाम पर योजनाओं में केवल लूटपाट हो रहा है.

एक महीना पहले ही इस पुलिया का निर्माण कराया गया था और आज इसमें इतना बड़ा होल हो गया है. जिससे स्प्ष्ट है कि जो निर्माण कार्य कराया जा रहा है, उसमें गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा गया है. इस मामले को लेकर विभाग के प्रधान सचिव, सम्बंधित मंत्री और डीएम को पत्र लिखकर सम्बंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई करने के साथ ही ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग करूंगा. जिससे सरकार की बदनामी ना हो- अशोक कुमार सिंह, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:मधुबनी में मनायी गयी पूर्व विधान पार्षद डॉ.नीलांबर चौधरी की जयंती, शिक्षा मंत्री हुए शामिल

दोषियों पर होगी कार्रवाई
बता दें बक्सर रेलवे स्टेशन रामरेखा घाट मुख्य पथ से ही डीएम से लेकर तमाम पदाधिकारी और व्यवहार न्यायालय के न्यायधीश भी जाते हैं. उसके बावजूद भी पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार ने कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. हालांकि बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी को जब इस मामले की सूचना फोन से दी गई तो, उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला पदाधिकारी को सूचना देने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details