बक्सरः पिछले 15 दिनों से लगतार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर पर ब्रेक लग गया है. जिससे जिला वासियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है. जिले के 5 प्रखंडों की 25 पंचायतों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा था. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शनिवार देर शाम से ही गंगा के जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है. 3 घंटे में 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से जलस्तर नीचे की ओर खिसक रहा है.
अलर्ट पर थे प्रशासनिक अधिकारी
जिले से होकर गुजरने वाली गंगा की रौद्र रूप को देखते हुए प्रशासन ने नाव और वोट की परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए 5 प्रखंडों की 25 पंचायतो पर विशेष नजर रखी जा रही थी. साथ ही बक्सर-कोइलवर तटबंध पर भी पेट्रोलिंग तेज कर दी गई थी. हालांकि शनिवार को गंगा के बढ़ते जलस्तर पर ब्रेक लगने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली है.