बक्सर: 66वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. दूसरे के जगह परीक्षा देने की कोशिश कर रहे एक छात्र को जिला प्रशासन के अधिकारियो के द्वारा निष्कासित कर दिया गया. बक्सर और डुमराव अनुमंडल में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां 15000 परीक्षार्थियों ने बिहार लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा में शामिल हुए.
रेल प्रशासन ने चलवाया परीक्षा स्पेशल ट्रेन
पिछले रविवार को वनरक्षी की परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्रों का मालगाड़ी से यात्रा करने का वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति शुरु हो गई थी. साथ ही सरकार की चौतरफा किरकिरी भी हुई थी. इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन उपलब्ध कराया गया, जिससे परीक्षा देने के बाद छात्र अपने घर लौट गए.
बांका में 18 केंद्र पर परीक्षा
बांका में बिहार लोक आयोग की 66 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 18 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ 3791 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि परीक्षा में 7120 परीक्षार्थी को शामिल होना था. केंद्र के अंदर के परीक्षार्थी के अलावे के केवल प्रशासनिक पदाधिकारी को जाने की अनुमति प्रदान की गई थी.
ये भी पढ़ें:अरुणाचल में गठबंधन धर्म के खिलाफ जाकर BJP ने काम किया : जेडीयू