बक्सर:बिहार के बक्सर में एक अज्ञात महिला की लाश (Crime In Buxar) मिलने से हड़कंप मच गया. चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर रोहिणीभान पुल के नजदीक झाड़ियों में एक अज्ञात विवाहिता का शव संदेहास्पद परिस्थितियों में फेंका हुआ मिला. महिला की उम्र 30 साल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सब ने शव की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें-कैमूर के रहने वाले शख्स की धनबाद में लाश मिली, इलाज के लिए भाई के घर जाते समय हादसा
अज्ञात महिला की मिली लाश :घटना की सूचना पर बाद में पहुंची राजपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लाश मिलने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. महिला की शरीर एवं गले पर गहरे जख्म का निशान है. आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया है.
संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत :घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष यूसुफ अंसारी ने कहा की- "स्थानीय लोगों से सूचना मिली की रोहणीभान के पास झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. लाश सफेद कपड़े में लपेटा हुआ था. मौके पर पहुंच कर शव झाड़ियों से बाहर निकाला गया तो उसके चेहरे पर जख्म के गहरे निशान थे."
जांच में जुटी पुलिस :थानाध्यक्ष यूसुफ अंसारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. जल्द ही केस को सुलझा लिया जाएगा. गौरतलब है कि जिले के राजपुर और सिकरौल थाना क्षेत्र का इलाका अपराधियो के लिए सेफ जोन बना हुआ है.