बक्सर: रेलवे स्टेशन से करीब 4 किलोमीटर दूरी पर जासो गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव मिला है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक के गले पर तेज हथियार से वार कर हत्या किया गया है. ऐसा प्रति होता है कि युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है.
रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवक का शव, धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है हत्या - body of an unknown youth
बक्सर में जासो गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ. स्थानीय के मदद से इस घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
बता दें कि सुबह-सुबह स्थानीय लोग रेलवे ट्रैक की तरफ से जा रहें थे, इस दौरान ट्रैक के किनारे युवक का शव पड़ा देखा. वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुफ्फसिल थाना और राजकीय रेल पुलिस पहुंची और तफ्तीश शुरू किया. अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.
पदभार संभालते ही मिली चुनौती
बताया जा रहा है कि सुबह लोग जब टहलने के लिए निकले हुए थे उसी वक्त जासो के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे उन्हें युवक का शव पड़ा दिखाई दिया. आपकों बता दें कि अभी दो दिन पूर्व ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने अपना पदभार ग्रहण किया है. देखना होगा कि पदभार संभालने के साथ मिले इस चुनौती से नए SDPO कैसे निपटते हैं.